Taja Khabaren

IGNOU Admission 2025 : जुलाई सेशन एडमिशन के लिए लास्ट डेट बढ़ा दी गई है, कब तक मिलेगा फॉर्म भरने का मौक जानिए

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की जुलाई सेशन 2025 की री रजिस्ट्रेशन एवं एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। वैसे स्टूडेंट जो इग्नू से विभिन्न डिग्रियों के लिए डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन प्रोग्राम में प्रवेश admission लेना चाहते हैं। वे अब 31 अगस्त 2025 तक आवेदन ऑनलाइन दे सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in में जाकर भरा जा सकता है।

कोर्सेज का चुनाव

इग्नू में पढ़ाई सुरक्षित करने के लिए students अपने इच्छा अनुसार पसंदीदा सब्जेक्ट का चुनाव कर सकते हैं। अपनी सुविधा अनुसार डिस्टेंस लर्निंग यह ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न डिग्रियों की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इसके साथ ही ओवरसीज विद्यार्थी भी प्रवेश के लिए तय तिथि के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। विद्यार्थी इग्नू में 4 वर्षीय यूजी प्रोग्राम म भी प्रवेश ले सकते हैं।

IGNOU Admission 2025 : एप्लीकेशन प्रॉसेस

www.ignou.ac.in

रजिस्ट्रेशन विड्रो करने पर फीस का क्या होगा?

कभी–कभी विद्यार्थी आवेदन पूर्ण करने के बाद आवेदन वापस लेने का फैसला ले लेता है और उसे डर रहता है की फीस वापस होगी या नहीं। तो ऐसी स्थिति में इग्नू ने अपने उम्मीदवारों के लिए एक सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत दोनों के हिसाब से आवेदन वापस लेने की छूट दी गई है। जितने दिन बाद आप आप एडमिशन वापस लेंगे उसी के अनुसार इग्नू की ओर से फेस की कटौती करके आपका रजिस्ट्रेशन या आवेदन withdraw कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी इग्नू के ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करें। जिसका लिंक ऊपर दिया हुआ है।

Exit mobile version