OnePlus 13 : जिसे कुछ समय पहले प्रीमियम स्मार्टफोन के सेगमेंट में लॉन्च किया गया था , अब अपने शानदार फीचर्स और बेहतरीन प्रोफॉर्मेंस के साथ ही अपने क़ीमत में भी चर्चा में बनी हुई है। कंपनी ने इस phone की क़ीमत में काफ़ी अच्छी कटौती कर दी है। Amazon पर यह फ्लैगशिप फोन 5000 तक की सस्ती कीमत में मिल रही है। इसके साथ ही बैंक बेहतरीन ऑफ़र्स दे रही है और एक्सचेंज ऑफ़र्स भी मिल रहा है। OnePlus का यह स्मार्टफोन बहुत ही अच्छी स्टोरेज़ यानी 24 GB Ram और 1 TB स्टोरेज़ दे रही है। साथ ही दमदार बैटरी कि बात ही लोगों को आकर्षित करने वाली है। इसके प्रीमियम डिज़ाइन, और शक्तिशाली प्रोसेसर और कैमरा परफॉर्मेंस इसे यूज़र के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाना है ।

OnePlus 13 की नई क़ीमत
OnePlus 13 के लॉन्च समय क़ीमत काफी ज्यादा रखा गया था । इसका यह फ्लैगशिप फोन तीन स्टोरेज़ वेरिएंट 12 GB /256 GB, 16 GB/516GB और 24 GB/1 TB में लॉन्च हुआ था। लॉन्चिंग कीमत 69,999 रुपया रखा गया था। ईकॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट में 5000 रूपए कम करने के बाद 64,999 रुपए की सुविधाजनक क़ीमत में सेल की जा रही है।

OnePlus 13 की ऑफर्स और डिस्काउंट
प्राइस ड्रॉप के साथ–साथ OnePlus 13 स्मार्टफोन में कई ऑफर्स भी मिल रहा है। जैसा कि अमेजन और फ्लिपकार्ट में 5000 तक की डिस्काउंट मिल रही है, साथ ही बैंक से भी ऑफ़र्स दिए जा रहे हैं। पुराने फोन का लगभग 33,000 तक का एक्सचेंग बोनस ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो इसे ओर भी सस्ते में खरीद सकते हैं।
OnePlus 13 फीचर्स
OnePlus 13 का डिज़ाइन बहुत ही बेहतरीन है । इसमें 6.82 इंच का QHD+ ProXDR डिस्पले लगा हुआ है जो धूप में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ़्रेस रेट सपोर्ट करता है। एक बेहतरीन प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite इस फ्लैगशिप फोन में मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में IP 68 और IP 69 का सपोर्ट मिलता है जो फोन को पानी और डस्ट जैसे तत्वों गिरने पर भी खराब नहीं होता है।

OnePlus का यह स्मार्टफोन बहुत ही दमदार 6000Mh की बैटरी के साथ 100W का फास्ट चार्जिंग भी मिलता है, जो इस फोन को अलग ही लेबल पर ले जाता है। इसमें 24 GB रैम और 1 TB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कैमरा परफॉर्मेंस की बात करे तो लाजबाव है 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 MP का अल्ट्रावाइल्ड और 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus 13 क्यों खरीदें?
Oneplus 13 जो एक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्मार्टफोन के सेगमेंट में आता है। इसकी कीमत में कटौती करने के बाद ग्राहकों के लिए एक वैल्यू फॉर मनी का ऑप्शन बन जाता है। इसका प्रिमियम डिजाइन, पावरफुल प्रॉसेसर और शानदार कैमरा परफॉर्मेंस इसे फ्लैगशिप में बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं।