Thama Movie Teaser: फिल्मी दुनिया में हड़कंप मचाने वाली मूवी आने वाली है, कल 19 अगस्त 2025 को टीजर रिलीज कर दिया गया। फिल्मी दुनिया में हर नई रिलीज़ का फैंस बढ़ी बसबरी से इंतजार करते हैं। हाल ही में लॉन्च हुई Thama movie का टीजर भी लोगों के दिलों पर राज करते हुए नजर आ रहा है। इस टीजर ने मुवी लवर्स के धड़कनें तेज कर दी है और मूवी की स्टोरी को लेकर उत्सुकता बढ़ा रही है।

निर्माता की कला
मैडॉक फिल्म यूनिवर्स में हॉरर फिल्मों में “स्त्री” और “स्त्री 2” के बाद एक ओर मूवी का नाम गया है जिसका नाम Thama रखा गया है। वैसे पिछले दोनों मुवी ने बॉक्स ऑफिस में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है और दर्शकों ने काफी पसंद भी किया, प्यार दिया। इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदना लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
मूवी की स्टोरी क्या होगी
मैडॉक फिल्म के यूट्यूब चैनल के माध्यम से Thama movie का टीजर तो रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर को देखने पता चल रहा है कि मूवी हॉरर, love story होने वाली है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म के Horrer Comedy यूनिवर्स की पहली Horrer Love Story फिल्म होने वाली है।
मूवी का टीजर स्टार्ट होते ही एक सवाल पूछा जाता है, रह पाओगी मेरे बिना 100 साल तक ? जवाब मिलता है – 100 साल क्या एक पल भी नहीं । इसके बाद जंगल में रश्मिका मंदना और आयुष्मान खुराना को दिखाया जाता है।
प्यार की खुनी कहानी
लंबे इंतजार के बाद आयुष्मान खुराना को पर्दे देखा जाने वाला है और लव स्टोरी मूवी में। फिल्म तो हॉरर लव स्टोरी पर बेस्ड है लेकिन आयुष्मान ओर रश्मिका मंदना के साथ ऐसी–ऐसी घटना होती है कि स्टोरी लव से हॉरर में बदल जाती है। जंगल में आयुष्मान खुराना का जानवरों से लडाई, डरावनी आवाजें मुवी को इंट्रेस्टिंग बना देती है।
कब होगी रिलीज़?
टीजर के अनुसार फिल्म को इसी साल दिवाली में रिलीज किया जाएगा।Thama movie ke जरिए हमारी दिवाली को चार चांद लगाने कोशिश कर हैं मेकर्स। साथ ही आयुष्मान खुराना को भी पर्दे पर पूरे 2 साल के लंबे इंतजार के बाद लाया जा रहा है इस मूवी के जरिए। 1 घंटे में मूवी के टीजर को देखने वालों की संख्या लगभग 7 लाख बताया जा रहा है। दर्शकों ने बहुत पॉजिटिव रिएक्शन दिए हैं इस फिल्म को। कमेंट सेक्शन में लोग कमेंट किए जा रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा है —मैडॉक फिल्म यूनिवर्स बॉलीवुड में राज कर रहा है। सोशल मीडिया में #Thama movie or #Thamateaser ट्रेंड कर रहा है।
स्टारकास्ट ओर परफॉर्मेंस
मूवी में हमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदना की जबरजस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। ये दानों मूवी के लीड रोल में नजर आने वाली हैं। साथ ही Nawazuddin Siddiqui और Paresh Rawal जैसे ओर भी सुपर स्टार इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।