The Bengal Files Trailer : ऐसा क्या दिखा दिया ट्रेलर में जो बंगाल में बवाल मचा हुआ है

The Bengal Files Trailer : वेस्ट बंगाल में हाल में लॉन्च हुआ एक मूवी का ट्रेलर बवाल मचाया हुआ है। इस मूवी को डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित किया गया है। विवेक अग्निहोत्री कि यह फिल्म 1946 में बंगाल में हुए दंगों को लेकर बनाई है, जिसका बंगाल सरकार ने बहिष्कार किया है। इसके साथ ही एक्टर की माने तो उन्हें बहुत सारी धमकियां भी दी जा रही है। आखिर ऐसा क्या है इस इस बंगाल फाइल्स में जो इतना बड़ा बवाल मचाया हुआ है? इसका ट्रोलर में दिखाया है? आईए देखते हैं।

विवेक अग्निहोत्री : एक्टर और डायरेक्टर

बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई एक फिल्म जिसका ट्रेलर पश्चिम बंगाल में रिलीज किया गया । इसके बाद बंगाल में बवाल मची हुई है। वैसे विवेक अग्निहोत्री कोई मूवी बनाए ओर हंगामा न हो ऐसा असंभव है । The Tashkand Files और The Kashmiri Files के बाद अब The Bengal Files पर सभी की नजरे हैं। इस फिल्म के साथ सबकुछ ठीक होता हुआ नजर नहीं आ रहा है खासकर बंगाल में। 16 अगस्त 2025 को कोलकाता में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां पर ट्रेलर लॉन्च करने के कुछ देर बाद बवाल मच गया और मार्क्स को ट्रेलर चलाने में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आईए जानते हैं ट्रेलर में ऐसा क्या है?

क्या है द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर में?

द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर में पूरे बंगाल का इतिहास दिखाया गया है। यह फिल्म आजादी से पहले की कहानी को पर्दे में दिखाने की कोशिश की गई है। इसमें हिंदू–मुस्लिम विवाद भी दिखाया गया है । ट्रेलर में धार्मिक सांप्रदायिक हिंसा नज़र आ रही है और उस दौर में बंगाल की सेंसिटिव स्तिथि की झलक दिख रही है। ट्रेलर में काफी सारी वॉयलेंट और सांप्रदायिक हिंसा के साथ उन लोगों की स्टोरी भी दिखाई गई है। जो लोगों को उस मुश्किल वक्त में भी एकजुट और शान्ति का समर्थन करने में जुटे हुए थे। फिल्म की कहानी रियलस्टोरी से प्रेरित है ऐसा मार्क्स का कहना है। हिंदू मुस्लिम नरसंहार को इस फिल्म मे दिखाया गया है।

ट्रेलर पर लोगों का रिएक्शन्स जानें

The Bengal Files Trailer के आते ही लोगों के रिएक्शन भी साथ आने लगे। कई लोगों का पॉजिटिव रिएक्शन है, तो कई लोगों का नेगेटिव रिएक्शन है। कई लोग विवेक अग्निहोत्री को धन्यवाद दे रहे हैं । इस फिल्म को निर्देशित करने के लिए जिसमें कई लोगों की स्ट्रगल स्टोरी को दिखाने में और बेहतरीन मूवी के लिए। एक शख्स ने लिखा है — मैं बांग्लादेश से हूँ, शुक्रिया विवेक अग्निहोत्री। एक अन्य शख्स ने लिखा है — बंगाल से होने के नाते मैं ये कहना चाहूंगा कि हर एक व्यक्ति को बंगाल की ये कहानी/रियलस्टोरी का इतिहास जानना चाहिए। मेकर्स की बात करे तो यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और पुनीत इस्सर जैसे कई और स्टार्स नज़र आने वाले हैं। इन लोगों ने फिल्म में काफी अच्छी एक्टिंग की है। जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

Leave a Comment